For the First Time IRS Issues Information on 2011 Offshore Voluntary Disclosure Initiative (OVDI) in Hindi Language

In an effort to reach all taxpayers, including those ensnared in the pending HSBC subpoena to disclose customer names of non-resident indian customers with offshore accounts, the IRS has published its OVDI materials in Hindi.

मीिडया सम्बन्ध कायार्लय वािशंगटन, डी.सी. मीिडया सम्पकर् : 202.622.4000
www.IRS.gov/newsroom लोक सम्पकर् : 800.829.1040
ःवैिच्छक खुलासे की दूसरी िवशेष पहल शुरू;
दूसरे देश में सम्पित्तयां छुपा कर रखने वालों के िलए समय सीमा की अंितम ितिथ, अगःत 31
IR-2011-14, फरवरी 8, 2011
वािशंगटन – इंटरनल रेवेन्यु सिवर्स (IRS) ने आज दूसरे देशों में रखे गये धन को वापस अमेिरकी टैक्स ूणाली में लाने और छुपाये हुए
िवदेशी खातों से अघोिषत आय ूाप्त करने वाले लोगों को अपने टैक्सों को अद्यतन करने में मदद करने के िलए तैयार की गयी ःवैिच्छक
खुलासे की िवशेष पहल की घोषणा की। ःवैिच्छक रूप से जानकारी देने की यह नयी पहल अगःत 31, 2011 तक उपलब्ध होगी।
IRS आयुक्त Doug Shulman ने कहा, “जैसे जैसे हम अंतरार्ष्टर्ीय तौर पर बड़ी संख्या में और अिधक जानकारी एकिऽत करना तथा और
अिधक लोगों की खोजबीन करना जारी रखे हुए हैं, वैसे वैसे लोगों को सम्पित्तयों को दूसरे देशों में छुपाने का जोिखम बढ़ रहा है”। “यह
नया ूयास िवदेशी खातों में धन छुपाने वाले उन लोगों को हमेशा के िलए एक बार अपनी टैक्स सम्बन्धी समःयाओं को सुलझाने का एक
मज़बूत व िनंपक्ष तरीका ूदान करता है। और यह लोगों को, इससे पहले िक हम उन्हें ढूँढें, इसका पाऽ बनने का मौका देता है”।
IRS ने ःवैिच्छक खुलासे की दूसरी िवशेष पहल शुरू करने का यह िनणर्य िवदेशी खातों वाले करदाताओं द्वारा दशार्यी जा रही िनरंतर रुिच
को ध्यान में रखते हुए िलया है। ःवैिच्छक तौर पर जानकारी देने का पहला िवशेष कायर्बम 15,000 ःवैिच्छक खुलासों के साथ अक्तूबर
15, 2009 को बंद हुआ था। तब से, 3,000 से भी अिधक करदाता दुिनया भर से अपने बैंक खातों के साथ IRS के सम्मुख ूःतुत हुए
हैं। ये करदाता भी इस नयी पहल के िवशेष ूावधानों का फायदा उठाने के अिधकारी होंगे।
Shulman ने कहा, “जैसा मैंने अभी कहा है, हमारा ध्येय लोगों को वापस अमेिरकी टैक्स ूणाली के अन्दर लाना है”। “अंतरार्ष्टर्ीय कर चोरी
से लड़ना IRS के िलए शीषर् ूाथिमकता है। हम अितिरक्त मामलों और बैंकों की भी समीक्षा कर रहे हैं। आगे आने वाले महीनों में िवदेशों
में अपनी सम्पित्त और आय को छुपाने वाले लोगों के िलए िःथित िसफर् बदतर ही होगी। खुलासे की यह नयी पहल लोगों को व्यवःथा के
अन्दर वापस आने के िलए आिखरी, व सबसे अच्छा मौका है”।
आज घोिषत की गयी नयी पहल – िजसे 2011 ओफशोर वॉलंटरी िडसक्लोजर इिनशेिटव (OVDI) नाम िदया गया है – में 2009 ओफशोर
वॉलंटरी िडसक्लोजर ूोमाम (OVDP) की तुलना में कई बदलाव शािमल िकये गये हैं। 2011 के िलए कुल िमला कर जुमार्ने का ढाँचा
पहले की तुलना में अिधक ऊँचा है, अथार्त उन लोगों को जो 2009 के ःवैिच्छक खुलासे के कायर्बम में आगे नहीं आये, इंतजार करने के
िलए पुरःकृत नहीं िकया जायेगा। हालांिक, 2011 की पहल में िनश्चय ही नयी िवशेषतायें जुड़ी हैं।
2011 की पहल के िलए, जुमार्ने का एक नया ढाँचा है िजसके अनुसार व्यिक्तयों को 2003 से 2010 तक की समय अविध को शािमल करते
हुए साल में िवदेशी बैंक खातों में मौजूद अिधकतम कुल रािश का 25 ूितशत अदा करना आवँयक है। कुछ करदाता 5 या 12.5 ूितशत
जुमार्ना रािशयों के िलए योग्य होंगे। इसमें भाग लेने वाले व्यिक्तयों को िपछले-टैक्स और आठ वषोर्ं तक का ब्याज तथा साथ ही साथ
सटीकता-सम्बन्धी और/या अपराध सम्बन्धी जुमार्नों का भुगतान भी करना चािहये।
नयी पहल में भाग लेने वाले करदाताओं को सभी मूल और संशोिधत टैक्स िववरिणयां (िरटनर्) अगःत 31 की समय-सीमा तक दायर कर
देनी चािहयें और उनमें टैक्स, ब्याज तथा सटीकता-सम्बन्धी जुमार्ने शािमल होने चािहयें।
2011 की जानकारी सामने लाने की पहल में IRS दूसरे संशोधन भी कर रहा है।
ूितभािगयों को 25 ूितशत दंड की रािश अदा करनी है, लेिकन कुछ सीिमत िःथितयों में करदाता 5 ूितशत जुमार्ने के योग्य हो सकते
हैं।
IRS ने अपेक्षतया छोटे िवदेशी खातों के िलए 12.5 ूितशत जुमार्ने की एक नयी ौेणी भी बनायी है। 2011 की इस पहल में शािमल ऐसे
लोग िजनके िवदेशी खातों या सम्पित्तयों की रािश िकसी भी कलेंडर वषर् में $75,000 से अिधक नहीं थी, उन पर जुमार्ने की यह कम दर
लागू होगी।
2011 की पहल की कायर्वाही करदाताओं को IRS के द्वारा उनका पता लगाये जाने के जोिखम के बजाय अब ःवयं सामने आने के िलए
ूोत्सािहत करने हेतु ःपष्ट लाभ ूदान करती है। िवदेशों में सम्पित्तयां छुपाने वाले करदाता जो खुद सामने नहीं आयेंगे उन पर कहीं अिधक
जुमार्ना लगा जायेगा और साथ ही आपरािधक मुकदमा चलाये जाने की सम्भावना भी होगी।
Shulman ने कहा, “िवदेशी खाते रखने वाले ऐसे लोगों के िलए जो राष्टर् के करदाताओं के साथ अिधकार ूाप्त करना चाहते हैं, यह एक
उिचत ूःताव है”। “यह पहल उन लोगों को इस बारे में िनिश्चतता का अवसर ूदान करती है िक उनके मामले को िकस तरह संभाला
जायेगा। िबल्कुल उतने ही महत्वपूणर् रूप से, ईमानदारी के साथ ःवेच्छा से सामने आने वाले लोग आपरािधक मुकदमा चलाये जाने से भी
बच सकते हैं”।
IRS आवेदनों को और अिधक दक्षता के साथ िनपटान करने के िलए ःवैिच्छक खुलासों की ूोसेिसंग केन्िीकृत इकाईयों में कर रहा है।
IRS करदाताओं और टैक्स ूोफेशनल्स की मदद के िलए www.IRS.gov वेबसाइट पर एक नया खंड भी शुरू करेगा िजसमें 2011
ओफशोर वॉलंटरी िडसक्लोजर इिनशेिटव िवषय पर सभी शतोर्ं व िवचाराथर् सीमाओं को शािमल िकया जायेगा, इसमें ूश्नों और उनके उत्तरों
का एक िवःतृत सेट भी शािमल होगा। इस वेबसाइट पर इस िवषय पर भी िववरण िदया गया है िक लोग ःवैिच्छक खुलासा िकस ूकार
कर सकते हैं।
2009 में पहले ःवैिच्छक खुलासा कायर्बम में, करदाताओं ने छह-वषर् तक की समयाविध को शािमल करते हुए 20 ूितशत तक के जुमार्ने
का सामना िकया। उस ूयास में करदाता 60 से भी अिधक देशों के बैंकों को शािमल करते हुए लगभग 15,000 ःवैिच्छक खुलासों के
साथ आगे आये।
Shulman ने कहा िक समय गुजरने के साथ अंतरार्ष्टर्ीय मंच पर IRS के ूयास िसफर् बढ़ेंगे ही।
Shulman ने कहा, “टैक्स की गोपनीयता धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है”। “हम अंतरार्ष्टर्ीय टैक्स के मुद्दों पर िढलाई नहीं बरत रहे हैं,
तथा इस पर और अिधक काम चल रहा है। िवदेशों में नकद रािश या सम्पित्तयों को छुपाने वाले लोगों के िलए ःवयं सामने आने का अभी
समय है। पकड़े जाने का जोिखम िसफर् बढ़ेगा ही”।
―30―

Patel Law Offices offers a strategy session to discuss how to resolve your legal problem. Conveniently schedule online today with our online scheduler and questionnaire.